कञ्जूस भिकू

आओ साथियों गाओ साथियों मिलके हमारे साथ
कञ्जूसी हरदम करना है बहुत बुरी सी बात।
मेहनत करके इंसा पैसे खूब कमाते हैं,
मिलजुल करके आपस में फिर मौज उड़ाते हैं।
जो पैसा को कमा कमाकर सिर्फ़ जोड़ते हैं,
ऐसे कञ्जूसों की तो सब हँसी उड़ाते हैं,
हा, हा, हा, हा, हा, हा
कञ्जूसों से दूर रहेगी, खुशियों की बारात,
कञ्जूसी हरदम करना है बहुत बुरी सी बात।
आओ साथियों, गाओ साथियों मिलके हमारे साथ
कञ्जूसी हरदम करना है बहुत बुरी सी बात।
हम छोटे बच्चे हों, मगर जानते हैं,
कञ्जूसी हरदम करना है, बहुत बुरी सी बात।
आओ साथियों, गाओ साथियों मिलके हमारे साथ
कञ्जूसी हरदम करना है बहुत बुरी सी बात।

मुख
जालराज